Virat Kohli and Hardik Pandya had also breached the bio-bubble protocols | Oneindia Sports

2021-01-04 223

Rohit Sharma and four other cricketers dining at a restaurant in Melbourne on the New Year’s Day has come under the scanner. While they have been placed in isolation at the moment even as they can train maintaining a social distance from the other teammates, another incident of Virat Kohli and Hardik Pandya breaching the bio-secure protocols during the limited-overs leg of the tour has come forward.

जब से मेलबर्न में भारतीय खिलाड़ियों का रेस्टोरेंट में बैठे हुए का वीडियो वायरल हुआ है, तभी से इस तरह के दावे ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने किए हैं कि कई और खिलाड़ियों ने भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बायो-बबल को तोड़ा है। हालांकि, कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन का आरोप जिन खिलाड़ियों पर लगा है, उसकी जांच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड द्वारा की जा रही है, लेकिन अब सामने आया है कि कप्तान विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों ने भी बायो-बबल के नियमों का उल्लंघन किया है।

#ViratKohli #HardikPandya #Biobubble